हरियाणा के खाबडा कलां गाँव के विनीत भाम्भू वी.एल.डी.ए

वर्तमान में राजस्थान के जिला बाड़मेर तहसील पचपदरा पारलू गांव में विनीत भाम्भू ने जख्मी सांड का इलाज किया
सांड का इलाज करने में समरथाराम जी,भीम जी सुथार,माणक दास,ओमाराम जी आदि जीव प्रेमीयों ने सहायता की
विनीत भाम्भू जिला बाडमेर राजस्थान में अपने खर्चे पर बेसहारा जीवों का इलाज करते हैं
अब तक बाड़मेर क्षेत्र में काफी बेजुबान जीवों की जान बचा कर दुआएं ले चुके हैं
विनीत भाम्भू ने यह मुहिम जीव प्रेमी विनोद लटियाल की सोशल साइट्स पर देख कर प्रभावित हुए और जीवों के प्रति सेवा में लगें रहें
सोशल मीडिया पर बेजुबानों की सेवा देख कर पत्रकार बन्धुओं का सहयोग देख कर विनीत जी ने यह बीड़ा राजस्थान में उठाया और वहाँ सेवा शुरू कर दी
विनोद लटियाल का कहना है कि फेसबुक को अच्छी तरह समझे तो बहुत बड़ा दोस्त मित्र साबित हो सकता है
विनीत भाम्भू से मिलना काफी समय बाद सोशल मीडिया से ही हुआ था
ऐसे बिछड़े मेरे काफी दोस्त हैं जो फ़ेसबुक ने मिलवाया हैं
आज फेसबुक के कारण ही भाम्भू राजस्थान में अपने खर्चे पर बेजुबानों का सहारा बनें हैं
मुझे नही पता विनीत भाम्भू कब से मेरे से प्रभावित थे कब प्रेरित हुए काफी समय बाद शोशल मीडिया पर चर्चा हुई तब विनीत भाम्भू ने यह बात बताई और कहा कि मैने आपसे सीख कर बाड़मेर में मेरी टीम तैयार कर ली है और बेसहारा का इलाज कर रहा हूँ
जब इनकी फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल देखी तो खुशी के आँसू आ गए और सहरानीय सेवा थी गौ माता और परमात्मा का धन्यवाद किया कि मेरी एक फ़ेसबुक ओर मेरी सोच सेवा देख कर राजस्थान में भी युवा बेजुबानों का बेड़ा उठा चुके हैं यह बात विनीत भाम्भू जी ने बताई
विनोद लटियाल का कहना है कि मेरे काफी दोस्त हैं जिनसे में अभी तक नही मिला परन्तु सोशल मीडिया से बातचीत से ही सेवा के कार्यो में लगे हुए हैं
राजस्थान उदयपुर,बाड़मेर,हनुमानगढ़, नागौर ,उत्तराखण्ड हरिद्वार, हरियाणा,उत्तरप्रदेश, यहाँ के दोस्तो ओर जीव प्रमियों से बातचित होती हैं मिलना किसी से नही हुआ हैं
विनीत भाम्भू एक साल से ज्यादा समय हो चुका है निःशुल्क बेजुबानों का इलाज करते हैं राजस्थान में गर्मी में जीना बुरा हाल होता है वहीं ठंड में कड़कती ठंड भी बहुत होती हैं वहाँ अपना इलाज ओर अपनी सेवाएं देते हैं
विनीत भाम्भू का कहना है जल्दी पूरे बाड़मेर में टीम गठित कर देंगे और बेजुबानों को बचाने का हर सँभव प्रयास करेंगे
जीव ज्यादा जख्मी या गभीर होते हैं तो आई नाथ गौशाला बालोतरा या विश्व स्तरीय गो चिकित्सालय नागौर में भेजते हैं
विनीत भाम्भू का कहना कि जो साथी वी.एल.डी.ए व वेटरनरी सर्जन वो अपना थोड़ा सा समय निकाल कर अपने स्तर पर बेसहारा जीवों का इलाज कर सकते हैं
अन्य सभी युवा आपके आस पास अगर कोई घायल जीव मिलता है तो उसकी मदद करके जिनको जहाँ उचित इलाज के स्थान पर पहुंचाए ताकि आपके सहयोग से किसी की जान बच जाए
विनोद लटियाल के द्वारा सोशल मीडिया पर छेड़ी गई मुहिम का यही मकसद है कि अधिक से अधिक लोग जागरूक हो और इन बेसहारा जीवों की सेवा के लिए आगें आए

राहुल मंडी आदमपुर
एकता क्रांति न्यूज़ मंडी आदमपुर खास रिपोर्ट
Comment here