शमशेर सिंह व सत्यवान सर्वसम्मति से ब्लॉक प्रधान निर्वाचित
हरियाणा कर्मचारी महासंघ के हांसी व नारनौंद ब्लॉक कार्यकारिणी के सर्वसम्मति से हुए चुनाव
हिसार। हरियाणा कर्मचारी महासंघ की हांसी व नारनौंद ब्लॉक मीटिंग जिला प्रधान सत्यवान बधाना ने की। मीटिंग में दोनों ब्लॉकों कार्यकारिणी का चुनाव को लेकर चर्चा की गई। मीटिंग में चुनाव अधिकारी एवं जिला सचिव देशराज वर्मा की देखरेख में चुनाव करवाया गया।
मीटिंग में सर्वसम्मति से चुनाव करवाने की अपील की, जिसको सभी ने सहमति दी और सर्वसम्मति से चुनाव करने का निर्णय लिया गया। हांसी ब्लॉक की नई कार्यकारिणी के चुनाव में सर्वसम्मति से शमशेर सिंह बेरवाल को प्रधान, राजेश कुमार को सचिव, संदीप पान्नू उप प्रधान, सुरेश बिसला कैशियर, प्रवीन कुमार संगठन सचिव, सतीश कुमार सहसचिव, मदन कुमार प्रेस सचिव व उमेद सिंह चेयरमैन चुने गए।
वहीं नारनौंद ब्लॉक की कार्यकारिणी में सत्यवान सीए प्रधान, मनोज उपप्रधान, बंटी सैनी सचिव, राजसिंह यादव कैशियर, राजेंद्र दूहन संगठन सचिव, जयप्रकाश सोनी चेयरमैन, सुरेश धारा प्रेस सचिव, सुभाष सहसचिव व सुभाष संगठनकर्ता चुने गए।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को जिला सचिव देशराज वर्मा ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई व यूनियन के हित में कार्य करने के लिए कहा। चुनाव संपन्न करवाने के बाद जिला प्रधान सत्यवान बधाना व वित्त सचिव अमृत शर्मा ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी व कर्मचारियों से सरकार की जनविरोधी व कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ 26 नवंबर को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया।
शमशेर सिंह व सत्यवान सर्वसम्मति से ब्लॉक प्रधान निर्वाचित

Comment here