मंडी आदमपुर
आदमपुर पुलिस ने गांव आदमपुर निवासी एक युवक की शिकायत पर उसे चाकू मारकर घायल करने व जान से माारने की धमकी देने के आरोप में दो लोगों को नामजद करते हुए उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए ब्यान में गांव आदमपुर निवासी पवन कुमार ने बताया कि 10 सितम्बर को रात्री करीब 9 बजे वह भादरा रोड़ रेलवे फाटक से गांव की ओर अपने मोटरसाइकिल से जा रहा था। उसी समय पीछे से एक मोटरसाईकिल पर दो युवक कुलदीप व रोहित निवासी प्रभुवाला आये। कुलदीप मोटरसाइकिल चला रहा था एवं रोहित उसके पीछे बैठा था। रोहित ने अपने हाथ में लिए हुए चाकू से उसके हाथ पर वार किया। चाकू लगने के बाद उसने मोटरसाइकिल रोका तो रोहित ने उसकी छाती पर चाकू से वार किया। उसने अपने बचाव में शोर मचाया तो आस-पास के लोगों को आता देख वे उसे जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। बाद में घायल अवस्था में उसे आदमपुर के नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हिसार रेफर कर दिया गया। पुलिस ने पवन के ब्यान के आधार पर रोहित व कुलदीप को नामजद करते हुए उनके खिलाफ धारा 324, 506 व 34 के तहत मामला दर्ज किया है।
Comment here