गांव सीसवाल निवासी सोनू टाक ने गौशाला में गायों के लिए दवाइंया दान कर मनाया जन्मदिन
हिसार – जन्मदिन हर किसी के लिए खास होता है, हर कोई चाहता है
कि उसका जन्मदिन एक अनोखे अंदाज में मनाया जाए। जन्मदिन मनाने का हर किसी का अलग तरीका होता है।
कोई अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और परिवार के साथ अपना जन्मदिन मनाते हैं
तो कोई इस दिन पेड़ लगाता है
तो कोई गरीबों का खाना खिलाकर जन्मदिन सेलिब्रेट करता है। सबके अलग-अलग तरीके होते है
इस दिन को खास बनाने के लिए। हिसार जिला के गांव सीसवाल में एक अनौखी पहल देखने को मिली है।
जहां जीव रक्षक विनोद लटियाल ने एक पहल शुरु की हुई है।
जिसमें गांव के युवा वर्ग भी काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं।
लटियाल युवाओं के जन्मदिन, सालगिरह पर बेजुबानों के लिए प्राथमिक उपचार के लिए प्रयोग होने वाली दवाईयां दान करवाते है।
पिछले कुछ वर्षों से जीव रक्षक और जीवों के सहारा बने विनोद लटियाल घायल बेजुबानों व गोवंश का नि:शुल्क उपचार करते हैं।
विनोद की यह मुहिम काफी कारगर भी साबित हुई। इस मुहीम में आसपास के गांव के लोग भी रुचि ले रहे है।
अपने खास दिन पर लोगों द्वारा गायों के लिए दवाइयों की किट दान की जा रही है।
विनोद की यह मुहीम सोशल मीडिया पर काफी छाई रहती हैं ।
इसी कड़ी में गांव ढाणी सीसवाल निवासी सोनू टाक ने अपना 22वां जन्मदिन शिव गौशाला सीसवाल में दवाइयों की किट देकर मनाया।विनोद लटियाल ने सोनू टाक को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी|
सोनू टाक ने जीव रक्षक विनोद लटियाल से प्रेरित होकर सोशल मीडिया पर गोमाता के लिए दवाइयां दान की मुहिम देखी।
इसके अलावा टीम की मदद के लिए सोनू टाक ने जन्मदिन पर दवाईयां दान की है।
सोनू टाक का कहना है कि युवाओं को अपने जन्मदिन पर जरूरतमंदों के लिए कुछ न कुछ दान अवश्य करना चाहिए।
जिससे बेसहारा की जान बचाई जा सके। इस मौके पर सोनू कटारिया, जयवीर सिंह मौजूद रहे।
राहुल मंडी आदमपुर
Comment here