आज श्री शिव मंदिर सीसवाल के प्रांगण में श्रीमान खजान जी शर्मा औऱ कोच श्री सोनू जी सीले द्वारा दवाइयों की किट भेंट की गई
विनोद लटियाल ने बताया कि आज सुबह फोन पर सूचना मिली कि शिव मंदिर प्रांगण में एक बगुला बीमार हैं
इसकी सूचना बलबीर दुकानदार ने दी बगुले की देखभाल की और जब अचानक मंदिर में पूजा करने पहुँचे तो वहाँ मुलाकात खजान शर्मा और कोच सोनू सीले से हुई जो कुछ बैग में ले रखा था उसमें दवाई थी
और बोले आप इतना कार्य निशुल्क और निःस्वार्थ करते हो तब हम भी कुछ दान और उपहार देने आपको आये है जो दवाइयों थी
वो श्री शिव गौशाला में खजान जी शर्मा के हाथों पहुंचा दी गई है
इन दोनों महान व्यक्तित्व का दिल से धन्यवाद करता हूँ इनकी हर कामना पूरी हो..
इनको ये उमंग मेरी फ़ेसबुक और पोस्ट देख कर मिली थी कोच सोनू जी से मेरी पहली मुलाकात थी जो मुझे बहुत अच्छी लगी
Comment here